मधेपुरा, सितम्बर 28 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता सिंहेश्वर - सुपौल मुख्य मार्ग एस एच 66 पर शनिवार सुबह करीब 4 बजे पटना से आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो कर बिजली पोल से टकरा गई। टककर इतनी जबरदस्त हुई बस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में बस चालक सहित अन्य बाल बाल बच गए। इसमें यात्रीयों को हल्की चोंटे आयी। इस मौके पर प्रत्यक्षदर्शयों ने बताया कीबिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस जो पटना से चल कर मधेपुरा तक जाती है। वह शनिवार सुबह करीब चार बजे कलबाड़ा के समीप पैदल चल रहे राहगीरों को बचाने में अनियंत्रित हो गई। इस बीच वह बस सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...