झांसी, नवम्बर 5 -- झांसी-शिवपुरी हाईवे पर करौंदी माता मंदिर के पास एक मिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। इस घटना से पोल में आग लग गई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे में 33 केवी और 11 केवी की लाइन टूटने से इसका सीधा असर हंसारी बिजली घर पर पड़ा जिसके कारण आधे शहर की सप्लाई बाधित रही। बाद में अन्य क्षेत्रों से सप्लाई लेकर शहरी क्षेत्र में सप्लाई शुरु कराई गई। । जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8:00 बजे, यह घटना उस समय हुई जब डंपर कॉलोनी की ओर जा रहा था। अनियंत्रित होने के बाद डंपर नाली तोड़ता हुआ सीधे विद्युत पोल से जा टकराया। पोल से टकराते ही उसमें आग लग गई, जिससे क्षेत्र के आस पास के फीडर की विद्युत आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित क...