बाराबंकी, दिसम्बर 7 -- सिरौलीगौसपुर। बदोसराय थाना क्षेत्र के कोटवाधाम से कोटवा सडक मार्ग पर अमनियापुर गांव पास शनिवार की रात साइकिल सवार को बचाने में ट्रैक्टर चालक 33 केवी लाइन के पोल से टकरा कर घायल हो गया। निजी चिकित्सक के यहां उसका उपचार कराया गया है। शनिवार की रात करीब 11 बजे कोटवाधाम से कोटवा सडक मार्ग पर अमनियापुर गांव के पास कोटपुरवा मजरे छंदवल थाना जैदपुर निवासी पृथ्वीपाल (32) पुत्र रामनरेश ट्रैक्टर से अपने घर वापस जा रहा है। भवानिन नीम के पास साइकिल सवार को बचाने के इनका ट्रैक्टर 33 केवी लाइन के पोल से टकरा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...