गिरडीह, अगस्त 11 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्भा-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के अम्बाटांड़ में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ओपी क्षेत्र के जेरूवाडीह निवासी मुकेश साव उम्र 35 वर्ष पिता डोमन साव अपने घरेलू कार्य को लेकर धनवार बाजार गए हुए थे। जहां से कार्य पूरा कर धनवार से घर जेरूवाडीह लौट रहे थे। इसी क्रम में अम्बाटांड़ के पास अचानक बाइक के अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे बिजली पोल से जा टकराया जिससे उक्त व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घोड्थम्बा ओपी पुलिस द्वारा स्थानीय झारखण्ड क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन उसे रांची ले गये।...