अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के पास सोमवार की रात बिजली के पोल से टकराकर स्कूटी सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। वह कारोबार के सिलसिल में नोएडा गए थे। सारसौल बस स्टैंड से स्कूटी लेकर घर लौट रहे थे। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला जयगंज स्थित पीपल वाली गली निवासी अतुल सक्सैना (45) पुत्र महेश चन्द्र प्रॉपर्टी डीलर थे। परिवार में दो बेटे व एक बेटी है। परिजनों के अनुसार सोमवार को वह कारोबार के सिलसिल में नोएडा गए थे। रात को रोडवेज बस से सारसौल बस स्टैंड आ गए। वहां से स्कूटी लेकर घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में जीटी रोड स्थित आरटीओ कार्यालय से आगे निकलते ही स्कूटी सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। सिर में चोट...