प्रयागराज, जुलाई 23 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र के मटियारा बरामार इलाके में विद्युत पोल से बाइक सवार टकरा गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए। थाना घूरपुर के नीबी गांव का 18 वर्षीय अजीत कुमार भारतीय पुत्र राजू भारतीय मंगलवार शाम अपने दो साथी शुभम भारतीय और ऋषभ भारतीय के साथ बाइक से कहीं गया था। रात में लौटते समय औद्योगिक थाना क्षेत्र के मटियारा बरामार इलाके में विद्युत पोल से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजीत कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी शुभम और ऋषभ घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...