बाराबंकी, जून 29 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के बेलहरा कस्बा में विद्युत पोल पर चढ़ कर काम कर रहा श्रमिक पैर फिसलने से नीचे गिर कर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवा थाना क्षेत्र के मीरपुर खेवली के रहने वाला ललित (20) बिजली विभाग में ठेकेदार के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। वह बेलहरा कस्बा में बिजली के खंभे पर चढ़ कर तार की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद उसने साथियों ने घायल ललित को आनन-फानन सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि ललित के बाएं पैर की हड्डी टूट गई है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...