शाहजहांपुर, मई 9 -- खुटार,संवाददाता। आंधी आने के एक सप्ताह बीत जाने पर भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू होना तो दूर पोल भी नही लगाए जा सके, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। वहीं विद्युत कर्मचारियों द्वारा पोल लगाते समय टूटकर गिरने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। रसवां कलां ग्राम पंचायत के मजरा महुरैया में आंधी पानी से कई विद्युत पोल टूट गए थे। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित थी। एक सप्ताह बीत जाने पर भी पोल नही लगाए जा सके। जबकि ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की। विद्युत आपूर्ति शुरु न होने से परेशान किसान गुरुवार को गुलजार सिंह, बलविंदर सिंह, सुखपाल सिंह, बलदेव सिंह, संदीप सिंह, कमल, अमन सिंह सहित दर्जनों किसान स्वयं मौके पर पहुंचे। शाम छह बजे पोल लगाते समय पोल बीच से टूटकर 52 वर्षीय गुलजार सि...