बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। एलटी लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा एक प्राइवेट लाइनमैन पोल से नीचे गिर गया। ग्रामीण उसे पीएचसी सल्टौआ लाए, हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी भारत (44) पुत्र पाटन बिजली विभाग के संविदा कर्मियों के साथ प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था। सोमवार शाम करीब 4:30 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के जिनवा गांव में एक व्यक्ति की लाइट बनाने गया था। एलटी लाइन के पोल पर चढ़कर लाइट ठीक कर रहा था कि इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। वह पोल से नीचे आरसीसी रोड पर गिर गया। काफी देर तक वैसे ही पड़ा रहा। मौके पर जुटे ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने...