उरई, दिसम्बर 2 -- कोंच। मंगलवार शाम नगर के तिलक नगर नरिया इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से खंभे के पास झूलती केबिल उलझ गई। जिससें खंभा टूट कर जमीन पर गिर गया और आवागमन बाधित हो गया। लोग पैदल ही निकल सके वाहनो को रूट बदल कर आना जाना पड़ा। इकलाई लोगों ने बिजली निगम को सूचना दी तब कही जाकर सप्लाई बंद कराई गई। कुछ देर बाद बिजली निगम के कर्मचारी व जेई अमन पांडे मौके पर पहुचे और खंभा बदलवाने में लग गए। जेई ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है कि किसी की केविल उलझने से खंभा टूटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...