गौरीगंज, जुलाई 14 -- शुकुल बाजार। पूरे शुकुलन विद्युत उपकेंद्र के शुकुल बाजार फीडर पर इंटर कॉलेज के पास 11 हजार वोल्ट लाइन का पोल टूट जाने से हजारों की आबादी को परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार की सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिससे लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल रहे। मवैया, रहमतगढ़, अहमदपुर, इंदरिया, तेंदुआ, धनेशा राजपूत, शिवली, दक्खिन गांव क्यार, मांझगांव, बूबूपुर, खेममऊ, संसारपुर व पाली सहित कई गांवों के लोग दिन भर बिजली-पानी के लिए परेशान रहे। जेई सद्दाम हुसैन ने बताया कि टूटे पोल को बदलकर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...