बगहा, अगस्त 21 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के सिसई गांव में साइकिल सवार युवक की बिजली के पोल में टकराने से मौत हो गई है। युवक की पहचान सिसई गांव निवासी धनेश महतो के पुत्र बिक्कू महतो (35) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि युवक पंखा बनाने के लिए मिस्त्री को दिया था। पंखा लाने के लिए देर शाम में वह घर से साइकिल से निकला। अंधेरे के कारण वह बिजली के पोल से टकरा गया। पोल से टकराने के बाद उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वह वहीं बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए। उधर, थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी। प...