गुमला, मई 22 -- गुमला। जिला मुख्यालय के चांदनी चौक स्थित कबाड़ी दुकान के समीप गली में लंबे समय से खुले बिजली के तार और पोल स्थानीय लोगों के लिए खतरा बने हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही संसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के सहयोग से वहां पोल और कवर युक्त तार लगवाए। मुहल्लेवासियों ने इस कार्य के लिए राजनील तिग्गा और बिजली विभाग का आभार जताया। इस दौरान करीम सेक,इलताफ कुरैशी,इबबार अंसारी,नसीम आलम,जुबैर अंसारी,जसिम रब्बानी समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...