गाजीपुर, फरवरी 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में बर्ड फ्लू के खतरे को भांपते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में है। इससे बचाव सहित जागरूक करने के लिए पांच सदस्यीय पांच रिस्पांस टीम बनायी गयी है। बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर विभागीय टीम पोल्ट्री फार्म से भी सैंपल उठाएगी। सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके शाही ने बताया कि जिन पोल्ट्री फार्म में 200 से ज्यादा पक्षी हैं, उनका विभागीय टीम सर्वे भी करेगी। विभाग ने ऐसा कदम पक्षियों में बर्ड फ्लू बीमारी से बचाव के लिए उठाया है। साथ ही इस बात की भी विभाग ने ध्यान रखा है कि ऐसी कमर्शियल जगह जहां सैकड़ों पक्षी हों, वहां बर्ड फ्लू का खतरा अधिक रहता है। बर्ड फ्लू की पहला ही स्टेज हाई मोटिलिटी वाले फार्म को अटैक करता है। यानि वह जगह जहां पर ज्यादा पक्षी मरते हो, ...