शामली, नवम्बर 6 -- कैराना। पोल्ट्री फार्म संचालक ने अपने पार्टनर पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने तथा तमंचे के बल पर लूट करने का आरोप लगाया है। मारपीट में वह घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला कलालान निवासी अकबर अब्बास जैदी ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत की। बताया कि रामड़ा रोड पर उनका पोल्ट्री फार्म स्थित है। बुधवार शाम करीब सात बजे वह पोल्ट्री फार्म पर बैठा हुआ था। जहां अंडा भरने के लिए गाड़ी आई हुई थी और वह चालक से बातचीत कर रहा था। आरोप है कि तभी उसका पार्टनर आठ-दस लोगों के साथ वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पार्टनर ने तमंचा निकालकर उसके लगा दिया तथा उसकी जेब से 20 हजार रुपये निकालते हुए जान से धमकी दी। आरोपियों ने उसकी चैन भी तोड़ दी। वह किसी तरह छूटकर भागा, तो आ...