चम्पावत, अगस्त 28 -- चम्पावत। चम्पावत जिले में पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगाई रोक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि जिले के बाहरी क्षेत्रों से किसी भी तरह के पोल्ट्री उत्पाद के आयात प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि उत्पादों पर रोक की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...