बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 14 दिसंबर से होने वाले पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के मद्देनजर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ कक्ष में शनिवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ ने की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जीविका कर्मियों के आपसी समन्वय से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। एक वर्ष से अधिक अंतराल के बाद पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम संचालित होगा। इसके लिए जनजागरण आवश्यक है। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं ,जीविका दीदियों तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। शत प्रतिशत लाभुकों को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है। मौके पर बीएचएम आनंद ईश्वर,...