बेगुसराय, सितम्बर 26 -- नावकोठी। प्रखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता हेतु दल कर्मियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ने की। डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने दलकर्मियों को कार्य के दौरान बेहतर कार्य संपादन में घर में पूछे जाने वाले प्रश्नों के संबंध में जानकारी दी। पोलियो की प्राथमिकता में क्षेत्र में नवजात शिशुओं की खोज कर दो बूंद दवा पिलाकर नवजात पुस्तिका में दर्ज करने के तरीके की जानकारी दी। नवजात पुस्तिका में दर्ज पुराने नवजात की खोज कर दवा पिलाकर प्रतिरक्षित करने, बासा, बथान, गली, कूचे, ईट भठ्ठा, स्कूल, आंगनबाड़ी सेन्टर भ्रमण कर 0-05 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाकर प्रतिरक्षित करने का निर्देश दिया। कार्य के दौरान भरे...