साहिबगंज, सितम्बर 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सीएचसी सभागार में आगामी 12-14 अक्टूबर तक चलने वाले अनुराष्ट्रीय पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर बूथ कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने दिया। डॉ. गुप्ता ने उपस्थित बूथ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को 12 अक्टूबर को बूथों पर अधिक से अधिक शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने एवं 13-14 अक्टूबर को घर-घर भ्रमण कर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दो बुंद दवा खिलाने का प्रशिक्षण दिया। मौके पर बीपीएम विष्णु भगत, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुबोध शर्मा, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, सहिया साथी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...