कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मासूमों को दिव्यांगता के दंश से बचाने के लिए रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभियान में 2.85 लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। हाईिरस्क एरिया वाली बस्तियों व ईंट-भट्ठों के साथ छूटे बच्चों को प्राथमिकता से खुराक पिलाने की तैयारी की गई है। जिले में 14 से 19 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में इस बार 284996 बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 14 दिसंबर 2025 को पहले दिन 891 बूथों पर तैनात 1782 वैक्सीनेटर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आशीष बाजपेई ने बताया कि 15 से 19 दिसंबर तक चलने वाले डोर-टू-डोर अभियान में 650 टीमों में शामिल 1300 वैक्सीनेटर 353500 घरों में पहुंचकर ...