सीतामढ़ी, नवम्बर 1 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिवहर क्षेत्र के पोलिग पार्टी संख्या 289 से 28 तथा बेलसंड क्षेत्र के पोलिंग पार्टी संख्या 191 से 215 तक का प्रशिक्षण दोनों पालियों में दिया गया। प्रथम पाली में पार्टी संख्या 289 से 360 तक उपस्थित प्रशिक्षु की संख्या 206 थी। प्रथम पाली में कुल 2 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में पार्टी संख्या 361 से 408 तक उपस्थित प्रशिक्षु की संख्या 286 थी। दूसरी पाली में कुल 6 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी मतदान अधिकारियों को विधिवत रूप से ऑडियो तथा विजुअल प्रशिक्षण दिया गया। ...