देहरादून, जून 2 -- देहरादून। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पांच जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से जुलाई माह में हरेला पर्व के अंत तक सभी पोलिंग बूथों पर वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी 1882 पोलिंग बूथों पर पर्यावरण संरक्षण के साथ निर्वाचन में भागीदारी का संदेश दिया जाएगा। पोलिंग बूथों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने अफसरों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित दिए और हर बूथ पर कम से कम दस पौधे लगवाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...