औरंगाबाद, जुलाई 31 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के पोला मध्य विद्यालय में चल रहे विवाद को अधिकारियों की पहल से सुलझा लिया गया है। बीडीओ मनोज कुमार और प्रभारी बीईओ शिशिर कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूल में अब स्थिति सामान्य है और पढ़ाई शुरू हो गई है। पिछले कुछ समय से विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर तनाव था। बुधवार को हेडमास्टर मो. इसरार अंसारी को बहस के दौरान सिर में चोट भी लगी थी। अभिभावकों और प्रबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी हुई थी जिससे शिक्षक भी असहज थे। गुरुवार को अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर अभिभावकों व ग्रामीणों से बातचीत की। बैठक में सभी पक्षों की शिकायतें सुनी गईं और समाधान निकाला गया। ग्रामीणों की मांग पर मिड-डे मील की गुणवत्ता में सुधार का आश्वासन दिया गया। शेख बि...