दरभंगा, जून 17 -- दरभंगा। अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार को डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन का निरीक्षण किया। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने फायर एनओसी देने के लिए अग्निशमन विभाग को आवेदन दिया था। टीम ने करीब तीन घंटे रहकर भवन में सघन निरीक्षण किया। व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद ही एनओसी निर्गत होगा। फायर ऑफिसर चन्द्र किशोर पासवान के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम दोपहर करीब एक बजे न्यू सर्जिकल बिल्डिंग पहुंची। टीम ने बारीकी से फायर सिस्टम, वाटर पाइप, ्प्रिरंकलर आदि का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि ओवरहेड टैंक में करीब सवा लाख लीटर पानी आपात स्थिति के लिए स्टोर किया गया है। वहीं, अंडरग्राउंड टैंक में लगभग ढाई लाख लीटर पानी स्टोर किया गया है। ्प्रिरंकलर को टीम के सामने चालू किया गया। टीम में फायर ऑफिसर के अलावा सब फायर ऑफिसर सदानंद रा...