उरई, जनवरी 4 -- उरई। अब टीबी रोगियों की सभी ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में जांच की जाएगी। इसके लिए शासन से टीबी जांच की पोर्टेबल एक्सरे मशीन आ गई है। जनपद के 2,60,000 से ज्यादा संवेदनशील टीबी मरीजों और उनके परिवार के रोगियों को चिन्हित करने के बाद इन सभी की बलगम की जांच कराई जाएगी। वहीं 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों की टीबी की अनिवार्य रूप से जांच होगी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जो संवेदनशील कम्युनिटी है उसे चिन्हित करके निश्चित पोर्टल पर मैप करते हुए जिले के लगभग 2 लाख 60 हजार से ज्यादा संवेदनशील व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इसमें पहले से ही टीबी के मरीजों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इन सभी की बलगम की जांच करने के लिए सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सीएचओ को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शासन स...