हरिद्वार, फरवरी 8 -- लालढांग, संवाददाता। सरकार के पोर्टल मे खराबी के चलते प्रदेश के साथ साथ हरिद्वार जिले के 159672 पेंशन लाभार्थियों की मासिक पेशन अटक गई है। प्रत्येक माह 1से 5 तारीख तक विधवा, वृद्धा, विकलांग और किसान पेंशन की किस्त लाभार्थियों के खाते मे पहुंच जाती थी। लेकिन सरकार के पोर्टल में दिक्क़त के चलते फ़रवरी माह की किस्त में विलम्ब हो गया जिसके चलते लाभार्थी बैंको के चक्कर लगा रहे है और आजीविका के लिए मुश्किलें हो रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि सभी लाभार्थियों की सामाजिक पेंशन की किस्त कार्यालय स्तर पर अपडेट की जा चुकी है। पोर्टल मे दिक्क़त के कारण हस्तानांतरण नहीं हो सका। अगले सप्ताह में सभी लाभार्थियों के खातो मे पेंशन की किस्त पहुंच जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...