मऊ, फरवरी 23 -- मऊ, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति-शुल्क प्रतिपूर्ति (अदर देन इंटर) योजना के तहत एनआइसी से परीक्षणोपरांत प्राप्त 1563 सस्पेक्टेड आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल पर प्राप्त हुआ है। समस्त दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाएं सस्पेक्टेड डाटा को अपने छात्रवृत्ति पोर्टल से प्राप्त कर सस्पेक्ट होने के कारणों का निराकरण करें। उन्होंने बताया कि डिग्री कालेज के छात्रों की दशा में जनपद के नोडल अधिकारी प्राचार्य, डीसीएसके पीजी कालेज, पालिटेक्निक एवं फार्मेसी के छात्रों की दशा में प्राचार्य राजकीय पालिटेक्निक एवं आइटीआइ के छात्र प्रधानाचार्य राजकीय आइटीआइ से अग्रसारित कराते हुए 26 फरवरी तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट पर भेजें। 26 फरवरी को अवकाश होने के...