शाहजहांपुर, मार्च 7 -- जीएफ कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में माय भारत पोर्टल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य मोहसिन हसन खान ने कहा कि माय भारत पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसका उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाना और उन्हें सामाजिक,आर्थिक तथा सांस्कृतिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। पोर्टल पर पंजीकृत युवा शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण संरक्षण, खेल और सांस्कृतिक आदि गतिविधियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा.रजा रसूल ने स्वयंसेवियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा.कौसर जमाल, डा. समन जेहरा, अभिनव सिंह, शान अली, सलमान, रितिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...