मोतिहारी, अगस्त 7 -- मोतिहारी। जिला परिषद् के सभागार में बुधवार को जियो टैगिंग व जियो फेंसिंग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के सभी ग्राम पंचायतों के मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक को मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में और अधिक पारदर्शिता एवं वैज्ञानिकता लागू करने के दृष्टिकोण से यह प्रशिक्षण दिया गया। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी भी योजना का जियो लोकेशन का योजना क्रियान्वयन के क्रम में तीन बार जियो टैगिंग करना एवं जियो फेंसिंग के माध्यम से योजना के दोहरीकरण को रोकना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवकों को जियो मनरेगा ऐप के रियल टाईम इस्तेमाल के साथ हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण दिया गया। सत्र के अंतिम चरण में मनरेगा योजना में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति, आव...