मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव एवं न्याय मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इसमें नए कानून की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अधिवक्ता शिवनाथ साह ने बताया कि पहली की धाराओं को नई धाराओं में परिवर्तित किया गया है। गांव में बहुत सारे मामले हैं, जो ग्राम पंचायत स्तर पर निबटाया जा सकता है। नए कानून के साथ ग्राम कचहरी पोर्टल पर केस कैसे दर्ज करना है, इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सरपंच रघुनाथ पासवान, ओमप्रकाश कुंवर, हबीब अंसारी, नीलू देवी, सचिव राकेश कुमार सिंह, सोनू कुमार, दिलीप कुमार, घनश्याम मंडल, रागिनी कुमारी, मनीषा देवी, न्याय मित्र अमित कुमार, चंद्रदेव प्रसाद व राम बच्चन प्रसाद आदि ने थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...