महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर सभागार में अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। अधीक्षक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच से लेकर प्रसव तक सभी रिपोर्ट ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करना है। लेकिन कई एएनएम रिपोर्ट अपलोड नहीं कर रही हैं। इसे सीएचसी का लक्ष्य प्रभावित हो गया है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की खुराक देने के बारे में जानकारी देने के साथ ही हर सत्र पर कम से कम 12 बच्चों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, एएनएम पुष्ता, सत्यभामा राय, पुनीता, प्रिया पटेल और प्रियंका पटेल सहित कई एएनएम और आशा शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...