आगरा, सितम्बर 26 -- आजाद अधिकार सेना ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर जनसुनवाई, आईजीआरएस, पीजी पोर्टल, शिकायत निस्तारण में अनियमितताओं सहित अन्य को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कहा गया कि जनसुनवाई और आईजीआरएस पर शिकायतें बिना स्थलीय जांच या उचित कार्रवाई के निस्तारित के रुप में चिंहित की जा रही है। पीजी पोर्टल पर शिकायतें औपचारिक रुप से बंद दिखाई जाती हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई समाधान नहीं होता है। प्रत्येक जिले में पोर्टलों के उपयोग व अधिकारों के बारे में जागरुकता अभियान चलाए जाने की मांग की गई। प्रदेश सचिव अमित कुमार चाहर, जिलाध्यक्ष अंजनी सक्सैना, विनोद कुमार, विपिन शाक्य, ललित कुमार, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...