बगहा, जुलाई 1 -- नरकटियागंज। मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के मामले में आरपीएफ ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। किंतु सीसीटीवी से दोषियों की पहचान की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की शाम में पोरबंदर जा रही उक्त एक्सप्रेस ट्रेन में अधिक भीड़ के कारण अधिकांश यात्री बेतिया स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने में सफल नहीं हो पाए थे। इसके कारण बेतिया से ट्रेन खुलते ही कतिपय अराजक तत्वों ने पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया था। इसके कारण एसी बोगी का सीसा फुट गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...