गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुजरात के पोरबंदर से आ रही पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के एसी कोच में चोर घुस गए। चोरों ने बांदीकुई निवासी यात्री का कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने ट्रेन की बोगी में घुस कर गुड़गांव के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास कई यात्रियों का सामान खंगाला। बांदीकुई के यात्री ने पिटू बैग, लैपटॉप, दो मोबाइल, बैंक कार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जीआरपी छानबीन में लगी है। गुरुग्राम जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में बांदीकुई के रहने वाले मनीष कुमार सैनी ने बताया कि वह 11 मई को अपनी पत्नी निशा सैनी और ढाई साल की बेटी डोनल विशनालिया के साथ यात्रा कर रहे थे। वे ट्रेन नंबर 20937 (पीबीआर डीईई एक्सप्रेस) के कोच B1, सीट नंबर 15 और 16 पर सवार थे। उन्होंने बताया कि शाम करीब ...