लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग स्थित कोहोली‌ रीडिमर चर्च सभागार में बुधवार को पोप फ्रांसिस को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। चर्च के फादर जैराल्ड लोबो, फादर अनूप लाकड़ा और फादर रियो डि सिलवा के नेतृत्व में प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने संत को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं संत फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए होली‌ रीडिमर चर्च आलमबाग में भी एक प्रार्थना का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...