उन्नाव, जून 22 -- अचलगंज। नगर पंचायत के वार्ड एक लोहचा मे चल रही श्री मद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व पोथी यात्रा निकाली गई। जो त्रिपुरारी जी महाराज, महामाई सहित विभिन्न मंदिरों में होकर ब्यासपीठ पर समाप्त हुई। प्रथम दिवस भगवत कथा से मानव उद्धार का वर्णन किया गया। बृन्दावन के भगवताचार्य रामाशीष जी शास्त्री ने कथा सुनायी । बताया कि एक बार ब्रह्मा जी ने विष्णु भगवान से मन के शांत रहने का उपाय जानना चाहा। ब्रम्हा जी के प्रश्न पर श्री विष्णु ने बताया कि संसार में आत्मा की शांति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही एक मात्र उपाय है । इसे सत चित्त होकर सुनने मात्र से प्राणी का उद्धार होता है। उसे सभी कष्टों से छुटकारा मिलने के साथ ही परम धाम की प्राप्ति होती है। मुख्य यजमान जयप्रकाश मिश्रा, पुनीता मिश्रा, ललित मोहन, उमा, मनीषा, गायत्री मिश्रा, डाली, प्...