प्रयागराज, जनवरी 28 -- पडरौना के 10 वर्षीय शिवम अपने बाबा राम सूरत सिंह से महाकुम्भ चलने की जिद करते हैं। बाबा का अपने पोते का उत्साह देख महाकुम्भ आने का मन किया तो वे अपने पूरे परिवार को लेकर यहां पहुंच गए। परिवार में तीन बेटे, तीनों बहुएं और पांच पोता-पोती को लेकर बाबा 25 जनवरी को सेक्टर 21 स्थित कुशीनगर संत सेवा शिविर में मौनी अमावस्या अमृत स्नान के लिए पहुंचे, इतना ही नहीं कुशीनगर से चलते समय अपने पुरोहित को भी लेकर आए, वह भी अपनी तीन पीढ़ियों के साथ पहुंचे हैं। अमित कुमार सिंह बताते हैं कि हमारा संयुक्त परिवार है। परिवार में महाकुम्भ को लेकर चर्चाएं होती रहती थी। एक दिन सभी लोग साथ में खाना खाने बैठे, उस समय शिवम पिताजी से कहते हैं कि बाबा महाकुम्भ लेकर चलिए हम लोगों को, पोते का उत्साह देखकर उन्होंने सभी को यहां आने के लिए तैयार किया...