गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- मुरादगनर। थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में शराब पीने को लेकर पिता और पुत्र के बीच रविवार रात झगड़ा हो गया। बीचबचाव करने आई 88 वर्षीय दादी को पोते ने धक्का दे दिया। इससे वृद्धा के सिर में गंभीर चोट लग गई और उपचार के दौरान उनकी की मौत हो गई। पिता ने आरोपी बेटे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रही है। उखलारसी गांव में बिजेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बिजेंद्र के अनुसार, बेटा धमेंद्र शराब पीने का आदी है। आए दिन नशे में परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करता है। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे धर्मेंद्र शराब पीकर घर आया। इसको लेकर पिता और पुत्र में कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। दोनों को लड़ते देखकर बिजेंद्र की 88 वर्षीय मां शर्बती देवी ने बीचबचाव का प्रयास किया। इस दौरान धर्...