दुमका, दिसम्बर 10 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -बाबुपुर गांव के पलटन दास की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की मधुनी कुमारी उर्फ युगनी बीते 13 नवंबर से लापता है। जो अब तक नहीं मिल पा रही है। वहीं उक्त लड़की के दादा लुबा दास दर -दर भटकते हुए अपनी पोती का खोजबीन कर रहे है। पर उसे कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसके दादा ने बताया कि उसे अब भय सताने लगा है। वहीं एक अन्य मामले में बीते सोमवार को लड़की बेचने के आरोप में तीन महिला सहित चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शक जाहिर किया कि कहीं उसके पोती को तो कोई बहला फुसलाकर कहीं बेच तो नहीं दिया है। बताया कि वह आठवीं कक्षा तक पढाई की है। मोबाइल भी अच्छी तरह चलाती है। घर का सभी काम करती है। उसकी शादी भी लगभग तय हो चुकी है। वहीं बताये कि इस संदर्भ में उक्त लापता लड़की के पिता ने थाना में आवेदन द...