जहानाबाद, जून 30 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के खजुरबन्ना गांव स्थित जमीनी विवाद में पोता ने दादा- दादी की पिटाई कर सिर फोड़ दिया । मारपीट मामले में खजुरबन्ना गांव निवास रघुनंदन यादव ने लिखित आवेदन देकर पोता प्रेमन और राहुल कुमार एवं पतोहू देवंती देवी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित बुर्जुग ने अपने आवेदन उल्लेख किया है कि मेरे नाम से पैतृक जमीन है और उस जमीन को मेरे पोता एवं पतोहू कब्जा करना चाहती है। जिसका विरोध करने पर मुझे एवं मेरी पत्नी सुकेशरी देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल रघुनंदन यादव एवं सुकेसरी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में इलाज कराया गया है। आवेदन मिला है मामले को जांच की जा रही है। शीघ्र आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अग...