धनबाद, दिसम्बर 4 -- भौंरा, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी स्थित बिरसा पुल चेक नाका पर तैनात भौंरा सीआईएसएफ यूनिट के जवानों ने गुरुवार की सुबह एक पिकअप वैन जब्त किया। उसमें करीब दो से तीन टन पोड़ा कोयला लदा था। कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर जवानों ने सुदामडीह पुलिस को वैन सौंप दिया। इसकी लिखित शिकायत करते हुए आगे की कानूनी करवाई करने की बात कही है। जवानों ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे उक्त पिकअप वैन तेज गति से मोहलबनी की ओर से आ रहा था। रोकने पर चालक ने कागजात नहीं दिखाया। जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ यूनिट इंस्पेक्टर जमुना लाल मीना बिरसा पुल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जब्त पिकअप वैन को सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...