किशनगंज, अप्रैल 23 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बाल विकास योजना कार्यालय पोठिया में पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कार्यालय कर्मी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा एवं सेविकाओं के द्वारा कार्यालय में आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा के दौरान तमाम गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस पखवाड़ा के तहत खासकर महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। जिसमें उचित पोषण की महत्ता की जानकारी देते हुए बताया जा रहा कि समय पर खाना खाएं, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, पुराने ख्यालात से बाहर आकर खुद के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। खुद के साथ छोटे-छोटे बच्चों के प्रति खान-पान को लेकर सजग रहें। कुपोषण से बचाव के लिए पौष्टिक आहार जरूरी बताया कि कुपोषण को मिटाने एवं इससे बचाव के लिए उचित पोषण बेहद जरूरी है। इसके लि...