घाटशिला, अक्टूबर 14 -- पोटका संवाददाता। प्रखंड के पोटका हाट से अज्ञात पाकेटमार ने सरकारी कर्मचारी का मोबाइल चोरी कर ली। घटना सोमवार अपराह्न की है। जानकारी के अनुसार, प्रखंड में मनरेगा विभाग के रोजगार सेवक पद पर कार्यरत सुमंत सीट पोटका थाना से मात्र 50 कदम की दूरी पर लगे हाट में सब्जी खरीद रहे थे। इस दौरान अज्ञात पाकेटमार ने उनके पाकेट में रखा मोबाइल चोरी कर ली। पीड़ित रोसे सुमंत सीट ने जब मोबाइल से किसी को फोन करना चाहा तो देखा कि पाकेट से मोबाइल गायब है। उन्होंने किसी की सहायता लेकर अपने मोबाइल पर फोन किया तो थोड़ी देर रिंग होने के बाद मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया गया। सुमंत सीट ने घटना की सूचना पोटका थाना को दिया है। आए दिन हाट बाजारों में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...