घाटशिला, अप्रैल 15 -- पोटका। प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने सोमवार को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। प्रखंड के पुटलुपूंग में अखिल झारखंड किसान समिति के द्वारा धूमधाम के साथ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में उनके भाई भरत सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रामचंद्र टुडू, टांगराईन ग्राम पंचायत के मुखिया असित सरदार, कोवाली थाना के एस आई सिद्धो मुर्मू उपस्थित थे। अतिथियों ने अंबेडकर जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवनी एवं क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला। मौके पर बालक बालिकाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया एवं विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन चंद्र मंडल व ...