घाटशिला, मई 11 -- पोटका, संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर चार सड़कों का शिलान्यास शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। नई सड़क निर्माण के साथ दस वर्ष पूर्व बने और अब जर्जर हालत वाले सड़कों का सुदृढ़ीकरण कर कायाकल्प किया जाएगा। मेरे अनुशंसा पर मुख्यमंत्री द्वारा 12 फेज में 120 सड़कों का निर्माण होगा। विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कों को सुगमतापूर्वक आवागमन लायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी निगरानी में सड़कों का काम गुणवत्तापूर्ण कराएं। संवेदक काम में लापरवाही बरतने पर सीधे ...