घाटशिला, अक्टूबर 29 -- (फोटो कैप्शन 29 पोटका 2 जप्त रुपए) पोटका, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर कोवाली थाना क्षेत्र के रसूनचोपा में झारखंड-ओडिशा अंतरराज्यीय सीमा पर चेकनाका लगाया गया है। यहां बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख 49 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। यह नकद राशि कार से ओडिशा के चंडीखोल के एसके साजिद अली द्वारा जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। इस रकम का वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए, जिसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जब्त कर लिया है। चुनाव में पैसों का खेल रोकने को चुनाव आयोग के निर्देश पर रसूनचोपा में चेकनाका लगाया गया है। यहां 24 घंटे वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा लगभग 17 लाख रुपये चेकपोस्ट पर बरामद किये गये हैं। बुधवार को दिन के लगभग 10 बजे मजिस्ट्रे...