रामगढ़, दिसम्बर 31 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवरसाइड स्थित मिलोनी क्लब में मंगलवार को एकदिवसीय वालीबॉल टूर्नामंट का आयोजन हुआ, जो मध्य रात्रि करीब एक बजे संपन्न हुआ। रोमांचक टूर्नामेंट में पोचरा की टीम ने पतरातू को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। यहां टूर्नामेंट के उद्घाटन के साथ-साथ रनर-विनर टीम को शील्ड भेंट कर विधायक रोशनलाल चौधरी ने सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कोयलांचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वे खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। यहां विनर टीम को शिल्ड के साथ 18 हजार रुपए और रनर टीम को शील्ड के साथ 12 हजार रुपए नगद बतौर पुरस्कार मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में मुखिया विकास पांडेय, दिलीप दांगी, प्रभुदयाल सिंह, विश्वरंजन सिन्हा आदि उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनान...