सहरसा, मई 6 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के गिरिया बहियार स्थित एक पोखर में स्नान करने के दौरान सोमवार की दोपहर डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।और देखने वाले लोगों की भीड़ पोखर किनारे जुटने लगी। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बैलदौड थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव निवासी पिंटू मुखिया का पुत्र गोविंद कुमार अपने अन्य साथियों के साथ काशनगर थाना क्षेत्र स्थित गिरिया बहियार स्थित एक पोखर में सोमवार की दोपहर स्नान कर रहा था।इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे को पानी से बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद काशनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टम...