बेगुसराय, जून 20 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड कॉलोनी परिसर स्थित पोखर में वर्षों से आधा दर्जन नाव सड़ रही है। नाव कीचड़ में इस कदर धंसी हुई है कि उसे निकालना मुश्किल नजर आ रहा है। स्थानीय ऋषि कुमार, रंजीत कुमार महतो, डब्लू कुमार, विवेक कुमार आदि ने बताया कि आधा दर्जन नाव का सरकारी खर्च पर निर्माण किया गया था ताकि बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य उपयोग किया जा सके। उसे सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड परिसर के पोखर में रख दिया गया। रखने के बाद उसकी देखरेख नहीं हो रही है। जब भी पोखर में पानी भर जाता है तो नाव नीचे धंसी रहती है। वर्तमान समय में नाव नजर आ रही है क्योंकि पोखर का पानी सूख रहा है। इसके बावजूद इसकी देखरेख नहीं की जा रही है। बताया गया है कि आधा दर्जन नाव लाखों रुपए खर्च के बाद बनवायी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...