पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड क्षेत्र के मझूवा गांव के पोखर में गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी। सोशल मीडिया के माध्यम से जब खबर आसपास के क्षेत्रों में फैली तो लोगो की भीड़ जुट गयी। इस बीच मोहदीपुर निवासी हारुन ने शव की पहचान अपनी पत्नी फिरोजा खातून के रूप में की। हारून ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रोगी थी। इस बीच सूचना पर अमौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतका के पति ने लिखित आवेदन दिया कि उसकी पत्नी मानसिक रोगी थी। इसलिए किसी पर कोई शक या संदेह नहीं है। शव को पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं और शव को मुस्लिम रीति रिवाज से दफन-कफ़न कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...